@शब्द दूत ब्यूरो (16 मार्च 2024)
शिमला। लोकसभा चुनाव की घोषणा से पूर्व पदभार का इंतजार कर रहे तीन एसपी यानी पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारियों को कार्यभार सौंपने के अलावा नौ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व डीएसपी तब्दील कर दिए हैं।
अफसरों को अब कहां मिली तैनाती
तीन एसपी स्तर के अधिकारियों जिन्हें कार्यभार सौंपा गया है। उनमें निश्चिंत सिंह नेगी को कमांडेंट होमगार्ड कुल्लू, विनोद कुमार को कमांडेंट होमगार्ड चंबा और भूपेंद्र सिंह नेगी को एसपी सुरक्षा सीआईडी शिमला लगाया गया है। पांच बदले गए एएसीपी में अमित शर्मा प्रथम आईआरबीएन बनगढ़ ऊना से स्टेट विजिलेंस सिरमौर, पदभार का इंतजार कर रहे आशीष शर्मा को एएसपी स्टेट विजिलेंस ब्यूरो शिमला, एएसपर स्टेट विजिलेंस सोलन श्वेता को तृजीय आईआरबीएन पंडोह, पदभार का इंतजार कर रहे रमेश कुमार को एएसपी एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स शिमला और एएसपी स्टेट विजिलेंस सिरमौर तरनजीत सिंह को एएसपी प्रथम आईआरबीएन बनगढ़ ऊना लगाया गया है।
कुलदीप बने सोलन के स्टेट विजिलेंस
जबकि बदले गए डीएसपी में पीटीसी से कुलदीप कुमार को स्टेट विजिलेंस सोलन, पीटीसी डरोह से राम प्रसाद जसवाल को एसडीपीओ ज्वालामुखी, सीआइडी शिमला से कमल किशोर को आईजी साउथ रेंज कार्यालय शिमला और पीएसओ बीबीएमबी सुंदरनगर प्रियंका गुप्ता को स्टेट विजिलेंस जिला मंडी में लगाया गया है। जबकि डीएसपी विक्रम चौहान को पुलिस मुख्यालय में अगले आदेशों के लिए रिपोर्ट करने को कहा गया है।