काशीपुर ।त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के मद्देनजर कोतवाली पुलिस के अवैध शराब पकड़ने के अभियान में आज भारी सफलता हासिल हुई है। पंजाब से एक ट्रक में लाई जा रही विभिन्न ब्रांड की 357 पेटियों समेत एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। शराब की पेटियां ट्रक से उतारने में होमगार्ड और पी आर डी जवानों के पसीने छूट गये। बरामद शराब की कीमत 17 लाख रुपये है।
एएसपी डा जगदीश चंद्र ने बताया कि कि मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस व एस ओ जी की संयुक्त टीम ने अलीगंज रोड पर बाली पेट्रोल पंप के पास ट्रक संख्या पी बी 65 एडी 5713 की तलाशी में 357 पेटियां मिली जिनमें विभिन्न ब्रांड की शराब की बोतलें थी। ट्रक चालक सुरजीत सिंह पुत्र रतन चंद्र निवासी घेर थाना देहात जिला कांगड़ा हिमाचल प्रदेश ने बताया कि कि उसे पंजाब निवासी तेजेन्द्र सिंह पुत्र हरभजन सिंह निवासी डेराबस्सी पंजाब निवासी ने दस हजार रुपये देकर यह शराब काशीपुर छोड़ने को कहा था। तेजेन्द्र ही ट्रक मालिक है। एएसपी ने बताया कि कि बरामद शराब की कुल कीमत 17 लाख रुपये है।