Breaking News

ब्रेकिंग :मुरादाबाद में एक्सप्रेस ट्रेन पटरी से उतरी, बरेली मुरादाबाद रेलमार्ग ठप्प

मुरादाबाद। कटघर स्टेशन से गुजर रही डबल डेकर एक्सप्रेस ट्रेन पटरी से उतर जाने की वजह से बरेली मुरादाबाद रेलमार्ग पर ट्रेनों का संचालन ठप्प हो गया। 

 आज सुबह लखनऊ से आनंद विहार जाने वाली ट्रेन 12583 डबल डेकर एक्सप्रेस  मुरादाबाद के पास पटरी से उतर गई। जानकारी के मुताबिक  इसके दो कोच पटरी से उतर गए। जिस वक्त यह हादसा हुआ ट्रेन में  लखनऊ से नई दिल्ली जाने वाले सैकड़ों यात्री सवार थे। ट्रेन सुबह 10 बजे मुरादाबाद से पहले कटघर से गुजर रही थी। तभी अचानक हादसा हो गया।  हालांकि अभी तक इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। 

रेल अधिकारियों ने बताया कि हादसे के बाद बरेली से मुरादाबाद जाने वाला रेल मार्ग बंद हो गया। इससे लखनऊ-मुरादाबाद रुट पर ट्रेनें जहां के तहां खड़ी हो गईं और ट्रेनों का संचालन बाधित हो गया। फिलहाल, ट्रेन को पटरी पर वापस लाने के लिए रेलवे अधिकारियों ने काम शुरू करा दिया है। डबल डेकर के सी 5 और सी 7 कोच पटरी से उतरे हैं। डीआरएम समेत आला रेल अफसर मौके पर पहुंच गए हैं। दोनों कोच के यात्रियों को दूसरे कोच में शिफ्ट किया जा रहा है।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

जसपुर :पीएम मोदी की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन के अंतर्गत निर्मित पौने दो करोड़ की लागत की टंकी के टपकने का रहस्य, देखिए वीडियो

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (09 सितंबर 2024) जसपुर। ग्राम करनपुर में जल …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-