@शब्द दूत ब्यूरो (13 मार्च 2024)
कांग्रेस ने लंबी जद्दोजहद के बाद गढ़वाल से गणेश गोदियाल, टिहरी से जोत सिंह गुनसोला और अल्मोड़ा से प्रदीप टम्टा को मैदान में उतार दिया है। वहीं हरिद्वार और नैनीताल सीट पर प्रत्याशियों को लेकर अभी पेच फंसा हुआ है। कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल और जोत सिंह गुनसोला पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। जबकि प्रदीप टम्टा तीसरी बार अल्मोड़ा लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में होंगे।
मसूरी विधानसभा सीट से 2002 व 2007 में विधायक चुने गए जोत सिंह गुनसोला के सामने टिहरी सीट पर राजशाही का तिलिस्म तोड़ने की चुनौती है। 2009 के लोकसभा चुनाव में अल्मोड़ा सीट पर सांसद चुने गए प्रदीप टम्टा को 2014 और 2019 के चुनाव में हार मिली थी। इस बीच वे राज्यसभा के लिए भी मनोनीत किए गए। लेकिन बतौर राज्यसभा सांसद उनका कार्यकाल ख़ास चर्चित नहीं रहा। फिलहाल, पौड़ी लोकसभा सीट से साफ़ और बेहतर छवि वाले गणेश गोदियाल को भाजपा के लिए चुनौती माना जा रहा है।
इधर, उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी ने तीन पुराने सांसदों टिहरी लोकसभा सीट से महारानी माला राजलक्ष्मी शाह, अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ से अजय टम्टा और नैनीताल उधम सिंह नगर से अजय भट्ट पर दांव लगाया है। भाजपा के अंदर हरिद्वार और पौड़ी सीट को लेकर पेंच फंसा हुआ है। दरअसल, पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और पूर्व राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी की दावेदारी को लेकर पार्टी आलाकमान सांसत में है। यही वजह है कि अभी तक हरिद्वार और पौड़ी सीट पर भाजपा ने अपना प्रत्याशी नहीं घोषित किया है।