Breaking News

अल्मोड़ा में भाई के निधन की वजह से पीठासीन अधिकारी बदला जायेगा, प्रदेश में पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से जारी

हल्दूचौड़ में मतदान केंद्र पर लगी मतदाताओं की भीड़

शब्द दूत ब्यूरो 

देहरादून।  उत्तराखंड में पंचायत चुनाव के लिए सुबह आठ बजे से पहले चरण का  मतदान शुरू हो गया है। लगभग  14.95 लाख मतदाता गांव की सरकार बनायेंगे।  प्रदेश में पंचायत चुनाव के प्रथम चरण का मतदान जारी है। मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की भारी भीड़ लगी हुई है।
  अभी तक सभी जगह मतदान शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा है। कहीं कहीं छिटपुट घटनाओं की सूचना है पर उससे मतदान प्रभावित नहीं है। सभी जगह चाक चौबंद व्यवस्था है। अलबत्ता अल्मोड़ा के एक मतदान केंद्र पर बैलेट पेपर में त्रुटि का मामला सामने आया है। वहीं अल्मोड़ा के जयपुर खीमा पोलिंग बूथ के पीठासीन अधिकारी के भाई के निधन के बाद यहां दूसरा पीठासीन अधिकारी भेजा जा सकता है।
    ऊधमसिंहनगर में रुद्रपुर और गदरपुर विकास खंड में मतदान हो रहा है। रुद्रपुर में 762 व गदरपुर में 654 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। रुद्रपुर में 79,998 जबकि गदरपुर में 97,843 मतदाता वोट डालेंगे। रुद्रपुर में 14.4 और जसपुर में 14.1 प्रतिशत मतदान हुआ था । रुद्रपुर विकासखंड में 10 बजे तक 15.8 प्रतिशत मतदान हुआ था । 12 बजे तक 34 फीसदी मतदान हो चुका है। 
    कुल मतदान प्रतिशत की बात की जाये तो अब तक मिले आंकड़ों के अनुसार 12 बजे तक अल्मोड़ा के हवालबाग में 29.82,  लमगड़ा में 28.19, धौलादेवी में 25.98 और ताकुला में 28.98 प्रतिशत वोटिंग हुई। यहां दोपहर 12 बजे तक कुल 28.22 प्रतिशत वोट पड़े।अल्मोड़ा में कई जगह मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट में नहीं आने की सूचना है।  
     
      देहरादून जिले के डोईवाला ब्लॉक में सुबह 8 बजे से 10 बजे तक 13.8 फीसदी मतदान हुआ। रायपुर में 14.2 फीसदी वोट  पड़े हैं। विकास खंड बागेश्वर में 185 पोलिंग बूथों में दोपहर 12:00 बजे तक 25.67 प्रतिशत मतदान हुआ है। ज्योलीकोट में 12 बजे तक लगभग 38 प्रतिशत मतदान हुआ। सुबह दस बजे तक पिथौरागढ़ के विण में 14.42, मूनाकोट में 13.97 और कनालीछीना में 8.40 प्रतिशत मतदान हुआ। 
रुद्रप्रयाग जनपद के ऊखीमठ ब्लॉक के 82 पोलिंग बूथों पर मतदान जारी है। सुबह 10 बजे तक यहां सभी बूथों पर 14 से 18 प्रतिशत मतदान हो चुका है। 
पहले चरण में आज 30 विकासखंडों में मतदान हो रहा है। 10621 प्रत्याशी मैदान में हैं। मतदान शाम पांच बजे तक जारी रहेगा। चुनाव शांतिपूर्ण रूप से संपन्न कराने के लिए सुरक्षा बलों के अतिरिक्त 15 प्रेक्षक भी तैनात किए हैं। ये प्रेक्षक भी संबंधित क्षेत्रों में मतदान पर निगाह रखेंगे।

 ग्राम पंचायत सदस्य से लेकर जिला पंचायत सदस्य तक के करीब 10621 प्रत्याशियों का भाग्य बैलेट के जरिये तय होगा।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

जसपुर :पीएम मोदी की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन के अंतर्गत निर्मित पौने दो करोड़ की लागत की टंकी के टपकने का रहस्य, देखिए वीडियो

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (09 सितंबर 2024) जसपुर। ग्राम करनपुर में जल …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-