Breaking News

ब्रेकिंग :पंचायत चुनाव में बड़ी चूक, सात प्रत्याशी और बैलेट पर चार का नाम

अल्मोड़ा  । जिला पंचायत चुनाव में एक बड़ी चूक  सामने आयी है। अल्मोड़ा जिले की  धामस जिला पंचायत क्षेत्र के सैनार बूथ के बैलेट पेपर में केवल चार चुनाव चिह्न छपे होने की खबर आ रही है जबकि यहां सात प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं। वहां मौजूद एजेंटों व व अन्य लोगों ने यह जानकारी दी है। मामला संज्ञान में आने के बाद  अधिकारी भी मौके को रवाना हो गये हैं। 

वोटिंग शुरु होने के दो घंटे बाद यह सूचना सामने आने के बाद हड़कंप मचा हुआ है। हवालबाग के खंडविकास अधिकारी पंकज कांडपाल ने बताया कि सूचना मिली है इसके तुरंत बाद अधिकारियों के साथ मौके को रवाना हो गए हैं तब तक पोलिंग रोकी जा रही है पूरी सूचना बूथ में पहुंचकर ही पता चलेगी। इधर लोगों का कहना है कि बूथ में करीब 70-80 वोट पड़ चुके हैं।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

जमीनी हकीकत:स्वच्छता अभियान को पलीता, पीएम मोदी के आह्वान को नगर निगम ने दिखाया ठेंगा, देखिए वीडियो में ताला लगे शौचालय की दीवार पर लघु शंका करने को विवश हैं नागरिक

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (27 सितंबर 2023) प्रयागराज। देश भर में प्रधानमंत्री …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-