@शब्द दूत ब्यूरो (09 मार्च 2024)
नई दिल्ली। वीपीए फाउंडेशन और इंडिया नेटबुक्स की ओर से दिल्ली के क्राऊन प्लाजा होटल में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय सम्मान समारोह में ग्वालियर के वरिष्ठ पत्रकार एवं लेखक राकेश अचल को संस्मरण लेखन के लिए ‘ साहित्य रत्न ‘ सम्मान दिया गया। राकेश अचल के संस्मरण देश की अनेक पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित होते रहते हैं। संस्मरणों की उनकी पुस्तक ‘ घुमक्कड़ का चातुर्मास ‘ के तीन संस्करण आ चुके हैं।
प्रख्यात साहित्यकार,सूर्यबाला,श्रीमती चित्रा मुद्गल, वरिष्ठ पत्रकार राहुल देव, वरिष्ठ साहित्यकार प्रेम जनमेजय, इंडिया नेट बुक्स के प्रमुख डॉ संजीव कुमार , मप्र साहित्य अकादमी के संचालक विकास दवे ने यह सम्मान दिया। समारोह में देश, विदेश के कोई ढाई सौ साहित्यकार उपस्थित थे। राकेश अचल शब्द दूत के लिए भी नियमित लेखन करते हैं। शब्द दूत परिवार की ओर से राकेश अचल को ढेरों शुभकामनाएं और बधाई।
Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal