Breaking News

महाशिवरात्रि पर बड़ा हादसा,शिव बारात में करंट से 14 बच्चे झुलसे,मची अफरातफरी

लापरवाही के चलते हुआ हादसा

@शब्द दूत ब्यूरो (08 मार्च 2024)

कोटा। महाशिवरात्रि पर्व पर बड़ी लापरवाही के चलते एक दुखद हादसा हो गया। यहां  शिव बारात निकाले जाने के दौरान करंट की चपेट में आने से करीब 14 बच्चे झुलस गए हैं। हादसे के बाद हर तरफ चीख-पुकार मच गई।बच्चों को लेकर लोग अस्पताल की तरफ भागे।

सभी घायल बच्चों को इलाज के लिए एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल बच्चों से मिलने के लिए लोकसभा स्पीकर ओम बिरला और ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर भी अस्पताल पहुंचे।

कोटा की एसपी (सीटी) अमृता धवन ने बताया कि यह घटना दोपहर लगभग 12 बजे के आसपास हुई। कुछ लोग कलश में पानी भरने के लिए इकट्ठा हुए थे जिसमें 20-25 बच्चे और महिला-पुरुष शामिल थे। एसपी ने कहा, ‘इसी में एक बच्चे के हाथ में 20 से 22 फुट का लंबा लोहे का पाइप था जो ऊपर से गुजर रहे हाई टेंशन तार से टकरा गया जिससे करंट फैल गया। इसी दौरान वहां मौजूद अन्य बच्चे भी करंट की चपेट में आ गए और झुलस गए। बच्चों में एक 100 प्रतिशत झुलसा है जबकि एक बच्चा 50 प्रतीशत झुलस गया है। बाकी बच्चे भी काफी झुलसे हुए हैं।

 

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

सुलगते -दहकते मणिपुर का जिम्मेदार कौन? देश के खूबसूरत राज्य की बदसूरती

🔊 Listen to this @मनोज कुमार अग्रवाल मणिपुर भारत का सबसे खूबसूरत प्राकृतिक सौंदर्य से …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-