काशीपुर । देशभर में स्वच्छता अभियान चल रहा है। साथ में काशीपुर में भी स्वच्छता की शपथ लेने के दावे किए गए। लेकिन शहर के प्रमुख पौराणिक व ऐतिहासिक तीर्थ स्थल गिरीताल सरोवर की दुर्दशा स्वच्छता अभियान की पोल खोल रहा है। सरोवर के चारों तरफ कूड़े के ढेर तो छोड़िये चामुंडा मंदिर के पास बने कृष्णा अस्पताल से गंदा व प्रदूषित पानी खुलेआम सरोवर में गिर रहा है जबकि इसके विपरीत लक्ष्मीपुर माइनर से झील को भरने वाली नहर को बंद कर दिया गया है।
इस मामले में निगम के मुख्य नगर आयुक्त बंशीधर तिवारी ने बताया कि कृष्णा अस्पताल को नोटिस दिया गया है कि प्रदूषित जल को सरोवर में न गिरायें। श्री तिवारी ने सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि यदि अस्पताल द्वारा गंदे पानी की निकासी शीघ्र ही न रोकी गयी तो अस्पताल को ही बंद करा दिया जायेगा। उधर सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता ने बताया कि लक्ष्मीपुर माइनर से झील में पानी पहुंचाने वाली नहर के बंद होने का मामला उनके संज्ञान में नहीं है। उन्होंने कहा कि वह इस मामले में जल्द ही कार्यवाही करेंगे तथा संबंधित जे ई को स्थल पर भेजेंगे।