मुज़फ़्फ़रनगर। बुढ़ाना क्षेत्राधिकारी विजय सिंह को फिल्मी स्टाइल में थाने का निरीक्षण करना भारी पड़ गया। दरअसल सीओ घोड़े पर सवार होकर बुढ़ाना कोतवाली का निरीक्षण करने आये थे।
जीप में आने के बजाय वह नये अंदाज में घोड़े पर सवार होकर आये थे। जैसे ही सीओ कोतवाली में पहुंचे इससे पहले कि वह खुद घोड़े से उतरते उससे पहले ही घोड़े ने सी ओ साहब को जमीन पर पटक दिया। हालांकि सी ओ को कोई गंभीर चोट नहीं आई। वहां मौजूद स्टाफ ने सी ओ साहब को उठाया।