हल्द्वानी । उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों में पिछले पांच वर्षों में राखी के त्यौहार पर महिलाओं की मुफ्त यात्रा सुविधा पर लाखों रूपए खर्च किए हैं।
हल्द्वानी निवासी हेमंत गौनिया द्वारा मांगी गई सूचना के अधिकार के अन्तर्गत कुमांऊ मंडल के मंडलीय प्रबंधक कार्यालय ने इस बारे में जानकारी दी है। जिसमें बताया गया है कि वर्ष 2014 से 2019 तक मुफ्त यात्रा करने वाली महिलाओं की संख्या 87915 है। इन पर परिवहन विभाग का इन वर्षों में कुल किराये में छूट पर 4765565 रुपये का खर्च आया है।
सूचना अधिकार कार्यकर्ता हेमंत गौनिया का कहना है कि एक तरफ तो परिवहन विभाग के कर्मचारियों को वेतन मुश्किल से दिया जाता है साथ ही विभाग को कई रूटों पर घाटा उठाना पड़ा है। ऐसे में सरकारों द्वारा मुफ्त सुविधा के नाम पर इस घाटे में और बढ़ोतरी हो रही है।