हल्द्वानी। जिलाधिकारी सविन बंसल ने ट्रान्सपोर्ट नगर का औचक निरीक्षण किया व ट्रान्सपोर्टरों की समस्याये सुनी। जिलाधिकारी ने कहा कि ट्रान्सपोर्ट नगर मे जिन व्यवसायियों को जिस कार्य के लिए भूखण्ड आवंटित हुये हैं। व्यवसायी वही कार्य करें तथा जिन व्यवसायियों द्वारा आवंटित भूखण्डों का उपयोग अभी तक नही किया जा रहा है। उनको चिन्हित करने के निर्देश सिटी मजिस्ट्रेट व नगर आयुक्त को दिये ताकि उनका आवंटन निरस्त कर जिन व्यवसायियों को आवश्यकता है। उन्हे आवंटित किया जा सके साथ ही उन्होने भवनों के नक्शों की भी जांच करने के भी निर्देश दिये।
निरीक्षण दौरान जिलाधिकारी बंसल ने कहा कि ट्रान्सपोर्ट नगर में लोक निर्माण विभाग द्वारा लगभग 7 करोड़ के कार्य किये जा रहे है जिसकी गुणवत्ता की शिकायतें बार-बार आ रही है। उन्होने 15 दिन में सिटी मजिस्ट्रेट , नगर आयुक्त को सर्वे कर डीपीआर के अनुसार कार्य किये जा रहे या नही किये जा रहे की रिपोेर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये साथ ही कार्यो में प्रयोग हो रही सामग्री की जांच नेशनल एक्रिडिटेशन बोर्ड आफ टैस्टिंग एण्ड कैलीब्रेरेशन लेबोरट्ररी (एन.ए.बी.एल) से कराने के निर्देश भी मौके पर दिये साथ ही चेतावनी देते हुये कहा कि कार्यो में गडबडी पाये जाने पर नियोजन विभाग के माध्यम से तीसरी पार्टी से भी जांच करायी जायेगी।
ट्रान्सपोर्टरों द्वारा जिलाधिकारी को ट्रान्सपोर्ट नगर मे पार्किंग व्यवस्था ना होने के साथ ही ड्रेनेज सिस्टम ना होने से जलभराव होने, सडकें टूटी होने व गन्दगी होने की शिकायत की। जिस पर जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त को यूजर चार्ज लेते हुये नियमित सफाई कराने के निर्देश दिये साथ ही उन्होने पार्क से नगर निगम के कूडा वाहनों को हटाने की व्यवस्था करते हुये पार्क विकसित करने का प्लान प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। उन्होने शापिंग काम्प्लैक्स की जगह पर अवैध रूप से लावारिस वाहन खडे रहने पर नाराजगी व्यक्त करते हुये वाहन स्वामियों को चिन्हित कर नोटिस देने के निर्देश देते हुये कहा कि जो वाहन लावारिस अवस्था मे है उनका नीलाम कराने के निर्देश भी दिये साथ ही काम्प्लैक्स की भूमि को साफ व समतल कर पार्किंग उपयोग हेतु बनाने के निर्देश नगर आयुक्त को दिये।
ट्रान्सपोर्टरों द्वारा ड्रेनेज व्यवस्था ना होने से जलभराव होने से ट्रान्सपोर्ट नगर के अण्डर ग्राउन्ड विद्युत व्यवस्था ध्वस्त होने की शिकायत की जिस पर अधिशासी अभियन्ता विद्युत ने बताया कि ट्रान्सपोर्ट नगर मे ओवर हैड विद्युत लाईन डाली जा रही है जिसमें बाक्स लगाकर ट्रान्सपोर्टरों को विद्युत संयोजन दिये जायेंगे।
ट्रान्सपोर्टरों द्वारा ट्रान्सपोर्ट नगर में बनाये गये नलकूप व ओवरहैड टैंक द्वारा ट्रान्सपोर्ट नगर के साथ ही लगे ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति की जाती है जिससे नलकूप पर अत्यधिक दबाव होने के कारण उसकी मोटर बार-बार फुंक जाती है। जिससे ट्रान्सपोर्ट नगर मे आये दिन पेयजल की किल्लत रहती है। उन्होने पार्किंग में स्टैंडपोस्ट एवं शौचालय बनाने का अनुरोध भी किया, जिस पर जिलाधिकारी ने पार्किंग मे पर्यटन विभाग से शौचालय बनाने व पेयजल हेतु स्टैडपोस्ट बनानेे के निर्देश मौके पर दिये।
निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त चन्द्र सिह मर्तोलिया, सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिह, अधिशासी अभियन्ता विद्युत अमित कटारिया, सहायक अभियन्ता लोनिवि के सहायक अभियंता व ट्रांसपोर्टर मौजूद थे।