@शब्द दूत ब्यूरो (06 मार्च 2024)
कोटाबाग/ कालाढूंगी। राजकीय महाविद्यालय कोटाबाग में उद्यमिता विकास कार्यक्रम में आज 9वें दिन छात्र-छात्राओं को अगरबत्ती उद्योग से परिचय कराया गया । कुमारी बबिता बिष्ट बतौर प्रशिक्षक शिविर में पधारी ।
अगरबत्ती बनाने की विधि बताने के लिए प्रशिक्षक बबीता बिष्ट ने अगरबत्ती बनाने का प्रशिक्षण दिया । अगरबत्ती एक कुटीर उद्योग के रूप में काम में लाया जाता है और छात्र-छात्र इसे स्वरोजगार से जुड़ सकते हैं। अगरबत्ती लगभग हर घर में प्रयोग की जाती है और इसे बनाने की विधि सीख कर हम स्वयं का और अन्य लोगों को भी रोजगार से जोड़ सकते हैं । छात्र-छात्राओं ने अगरबत्ती बनाने के तौर तरीके ध्यानपूर्वक सुने देखें और अगरबत्ती बनाने का अभ्यास भी किया ।
और कई छात्र-छात्राएं अगरबत्ती बनाने के अभ्यास में सफल भी रहे ।
इस दौरान दूसरे सत्र में पैराग्लाइडिंग के गुण और बारीकियों को कोटाबाग से आये पंकज ने छात्र-छात्राओं को विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने पैराग्लाइडिंग में रोजगार की संभावनाओं पर भी विस्तृत व्याख्यान दिया । छात्र-छात्राओं को पैराग्लाइडिंग का अनुभव भी कराया । इस दौरान उन्होंने पैराग्लाइडिंग के प्रत्येक उपकरण से छात्र-छात्राओं को परिचय भी कराया । कार्यक्रम की संयोजक डॉक्टर बिंदिया राही सिंह रही।
Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal