देहरादून। पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता हरीश रावत ने सीबीआई से अपनी गिरफ्तारी का अनुरोध कर सनसनी फैला दी है। पूर्व मुख्यमंत्री रावत ने कहा है कि यदि सीबीआई को लगता है कि, मुझे डिटेंशन में रख करके,उनको इस स्टिंग के कुछ और सत्यों की जानकारी मिल सकती है।
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा है कुछ और गहराई में जाकर के इस स्टिंग की जांच करके वो भारत की राजनीति को दोषमुक्त और भ्रष्टाचारमुक्त कर सकते हैं। तो मैं अपने आपको प्रस्तुत करता हॅू, वो जहां चाहें, वहां मुझे सम्मन करें, मैं खुद हाजिर हो जाऊंगा।मेरी गिरफ्तारी पे रोक है, मैं इसका बहाना नहीं लूंगा, वो जब चाहें, मैं उपस्थिति हो जाऊंगा।