Breaking News

वीरान शहर में शख्स ने बिताए 7 दिन, पूरा किया दुनिया का सबसे भयानक चैलेंज

@शब्द दूत ब्यूरो (04 मार्च, 2024)

दुनिया में ऐसी कई जगहें हैं, जो पहले आबाद हुआ करती थीं यानी जहां पहले इंसान रहा करते थे, लेकिन बाद में किसी वजह से वो जगहें पूरी तरह से वीरान हो गईं. अब वहां न तो इंसान दिखता है और न ही कोई जानवर. ऐसी ही एक जगह क्रोएशिया में भी है, जिसे ‘कुपारी’ के नाम से जाना जाता है. यह पूरी तरह से वीरान हो चुका एक छोटा सा शहर है. यहां बड़ी-बड़ी इमारतें और होटल हैं, लेकिन वो धीरे-धीरे जर्जर होती जा रही हैं, क्योंकि यहां कोई रहता ही नहीं है. इसी वीरान शहर में एक शख्स ने सात दिन बिताने का चैलेंज पूरा किया है, जिसे दुनिया की सबसे कठिन चुनौतियों में से एक बताया गया है.

दरअसल, 1990 के दशक में क्रोएशियाई स्वतंत्रता संग्राम के दौरान इस शहर में भारी बमबारी की गई थी. इस वजह से यहां रहने वाले सारे लोग शहर को खाली करके भाग गए, जो फिर कभी यहां लौटे ही नहीं. हाल ही में सोशल मीडिया पर मिस्टरबीस्ट के नाम से मशहूर जिमी डोनाल्डसन और उनके कुछ दोस्तों ने इस शहर में सात दिन बिताने की कोशिश की है. उन्हें शहर की एक इमारत के ऊपर छोड़ दिया गया था. हालांकि उन्हें खाने-पीने का सामान भरपूर मात्रा में दिया गया था, ताकि उन्हें कोई दिक्कत न हो और साथ ही उन्हें स्लीपिंग बैग्स भी दिए गए थे.

2 लोगों ने बीच में छोड़ दिया चैलेंज

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अपने इस चैलेंज के पहले दिन जिमी और उनके दोस्तों ने एक ऐसी इमारत के ऊपर अपना ठिकाना बनाया, जो कि किनारों से खुली थी. ऐसे में उन्हें रात में बहुत अधिक ठंड का सामना करना पड़ा. रात के समय उन्होंने कांच के टूटने की भी आवाज सुनी, जिसने उन्हें डरा दिया. हालांकि बाद में टीम के दो सदस्यों ने चैलेंज को बीच में ही छोड़ दिया था, क्योंकि उनका कहना था कि पानी की आधी आपूर्ति खराब हो गई है. ऐसे में चैलेंज को पूरा करने के लिए सिर्फ दो ही लोग जिमी और मार्क बचे थे.

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

नेपाल और फ्रांस से मिला दुनिया को सबक :सत्ता को अहंकार छोड़कर जनता से जुड़ना होगा

🔊 Listen to this @मनोज कुमार अग्रवाल पिछले कुछ वर्षों में विश्व राजनीति में एक …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-