Breaking News

काशीपुर : जयंती पर महात्मा गांधी के विचारों का अनुसरण करने का लिया संकल्प, नगर में आयोजित कार्यक्रमों की तस्वीरें

काशीपुर। गांधी शास्त्री जयंती के मौके पर यहां सभी सरकारी अर्द्ध सरकारी विभागों समेत शिक्षण संस्थाओं में उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। इस दौरान दर्जनों स्थानों पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया।

प्रातः एसडीएम कार्यालय न्यायालय परिसर बार एसोसिएशन अपर पुलिस अधीक्षक कार्यालय सीओ कार्यालय कोतवाली समेत रेलवे स्टेशन आरपीएफ जीआरपी डिजाइन सेंटर राजकीय चिकित्सालय श्रम विभाग पूर्ति विभाग खंड शिक्षा अधिकारी स्टेडियम नगर निगम विद्युत विभाग जल निगम थाना आईटीआई थाना कुंडा समेत सभी शिक्षण संस्थाओं में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के मौके पर उन्हें अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इसी के साथ आजादी के आंदोलन में अग्रणी भूमिका निभाने वाले लाल बहादुर शास्त्री का भी यहां लोगों ने भावपूर्ण स्मरण करते हुए उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किये।

गांधी शास्त्री जयंती के मौके पर स्कूली छात्र छात्राओं ने नगर की सड़कों पर हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियां लिए स्वच्छता को लेकर जागरूकता रैली निकाली वहीं दूसरी ओर तमाम स्थानों पर वृक्षारोपण तथा संगोष्ठी आदि का भी आयोजन किया जा रहा है। उधर औद्योगिक आस्थान महुआखेड़ा गंज समेत कुंडा थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर भी आज गांधी शास्त्री जयंती धूमधाम से मनाई जा रही है।

कुंडेश्वरी के महादेव नगर स्थित आर एस ढिल्लों इंटरमीडिएट कॉलेज में आज गांधी शास्त्री जयंती के मौके पर स्कूली बच्चों ने स्वच्छता की शपथ ली। इस मौके पर वक्ताओं ने दोनों महापुरुषों के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।

उधर लायंस क्लब काशीपुर सिटी द्वारा  रेलवे स्टेशन काशीपुर पर सफाई अभियान एवं सिंगल यूज़ प्लास्टिक के पूर्ण वहिष्कार का जागरूकता अभियान किया गया।  इस अवसर पर रेलवे के ए डी इ एम वी एफ धर्मसत्तू  स्टेशन मैनेजर एस एस डुगरियाल वाणिज्य निरीक्षक ओमप्रकाश मुख्य निरीक्षक चन्द्र हास  राठौर लायंस क्लब काशीपुर सिटी के प्रोग्राम अध्यक्ष सुरेश शर्मा क्लब  अध्यक्ष अमरीक सिंह सचिव महेश कुमार वर्मा कोषाध्यक्ष स्वतंत्र महरोत्रा आर एस नेगी गोपाल सिंह शिष्ट शैलेन्द्र मिश्रा सतविनदर सिंह सुखविंदर सिंह शेरजंग सिंह धालीवाल जसवीर सिंह ईन्दर सिंह सुशील मदान वलजिनदर सिंह बलदेव सिंह आर पी त्यागी आदि सदस्य मौजूद थे।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

आखिर संसद का मौसम गड़बड़ क्यों ?वरिष्ठ पत्रकार राकेश अचल बता रहे पूरा हाल

🔊 Listen to this संसद के बजट सत्र का मौसम खराब हो रहा है। खासतौर …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-