Breaking News

Google Map पर कर सकते हैं फेवरेट प्लेस सेव, यहां जानें पूरा प्रोसेस

@शब्द दूत ब्यूरो (04 मार्च 2024)

Google Map: शहर, गांव और महानगर में रास्ता तलाशने के लिए गूगल मैप का इस्तेमाल आम हो गया है. कई बार आप रास्ता जानते हुए भी भटक जाते हैं और ऐसे समय में काम आता है गूगल मैप. अगर आप भी कई बार कंफ्यूजन में पेट्रोल पंप, सीएनजी पंप, होटल और पसंदीदा रेस्टोरेंट का रास्ता भूल जाते हैं, तो आपको यहां हम एक ट्रिक बता रहे हैं, जिसमें आप अपने डेस्टिनेशन को गूगल मैप में सेव करके रख सकते हैं. जिससे आपको बार-बार सर्च करने की जरूरत नहीं होगी.

गूगल अपने मैप फीचर को फोन के साथ लैपटॉप और कंप्यूटर में एक्सिस करने की सुविधा देता है. अगर आप फोन और लैपटॉप के जरिए गूगल मैप को फॉलो करना चाहते हैं, तो यहां हम इन दोनों ही डिवाइस में गूगल मैप में डेस्टिनेशन को फीड करने का तरीका बता रहे हैं. जिससे आप अपनी जरूरत के मुताबिक इन दोनों डिवाइस को यूज कर सकेंगे.

स्मार्टफोन में कैसे फीड करें डिटेल

  • सबसे पहले आपको अपने एंड्रॉयड और आईओएस डिवाइस में गूगल मैप ओपन करना होगा.
  • इसके बाद सर्च बार या फिर जूम इन मैप करके जिस लोकेशन को मार्क करना है उसे सर्च करें.
  • इतना करने के बाद आपको उस प्लेस का डिटेल पेज दिखाई देगा.
  • इसके बाद आपको स्क्रीन पर दिखने वाले Save ऑप्शन को टैप करना होगा और फिर आपका सर्च डेस्टिनेशन सेव हो जाएगा.

लैपटॉप पर कैसे करें फीड

  • सबसे पहले गूगल मैप ओपन करें. इसके बाद अपने ब्राउजर पर maps.google.com पर टैप करें.
  • इसके बाद जिस लोकेशन को मार्क करना चाहते हैं, उसे सर्च करें.
  • फिर एक पॉप-अप विंडो दिखेगा, जहां उस प्लेस की जानकारी दिखाई देगी.
  • इसके बाद आपको Save ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
  • सेव बटन के नेक्स्ट में एंड्रेस पॉपअप विंडो दिखेगा.
  • इसके बाद प्लेस को सेव करना होगा.

इस तरीके से आप अपने मोबाइल और लैपटॉप में गूगल मैप में पेट्रोल पंप, सीएनजी पंप, रेस्टोरेंट और होटल की लोकेशन को फीड कर सकते हैं, जिससे आपको बार-बार इनको सर्च करने की जरूरत नहीं होगी.

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

Android 15 में अपने आप फाइल डिलीट होने का नहीं रहेगा डर, फोन खुद बताएगा स्टोरेज की ‘तबीयत’

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (21 अप्रैल 2024) गूगल ने बीते साल अपने …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-