काशीपुर। जनशक्ति विकास संगठन ने सफाई अभियान चलाया। स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए उद्देश्य को लेकर संस्था के सदस्यों व पदाधिकारियों ने महात्मा गांधी के जन्म दिवस की पूर्व संध्या पर स्वच्छता का संकल्प लिया। इस दौरान संस्था अध्यक्ष आरिफ खान ने बताया हमें स्वच्छता पर विशेष ध्यान देना होगा,राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने स्वच्छता बनाए रखने संबंधी शिक्षा दी थी और देश को एक उत्कृष्ट संदेश दिया था।
अधिकांश बीमारियां गंदगी के कारण होती हैं हमें आमजन को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना होगा।स्वच्छ भारत अभियान जन-जन का अभियान बने,इस तरह के अभियानों से समाज को प्रेरणा मिलती है। इस मौके पर नौशाद सिद्दीकी, शादाब चौधरी, रिजवान अंसारी, हैदर खान, साहिब सकलैनी, डॉ शाहिद खान, राकिम खान, अमित शर्मा, महेश कुमार,मौ इकराम, मौ इमरान,सुमित गौतम, नरेश चौहान, आसिफ खान, आदि थे।