Breaking News

अजमेर बम ब्लास्ट का मुख्य आरोपी करीम टुंडा बरी, 31 साल बाद आया फैसला

@शब्द दूत ब्यूरो (29 फरवरी, 2024)

अजमेर बम ब्लास्ट (1993) के मुख्य आरोपी करीम टुंडा को टाडा कोर्ट ने बरी कर दिया है. इसके अलावा कोर्ट ने दो अन्य आरोपियों इमरान और हनीमुद्दीन को दोषी करार दिया. इस पूरे मामले में 31 साल बाद फैसला आया है. 1993 में हुए सिलसिलेवार बम धमाकों से राजस्थान का अजमेर दहल उठा था. अब्दुल करीम को साल 2013 में नेपाल बॉर्डर से पकड़ा गया था.

जब वह गैर कानूनी तरीके से पाकिस्तान से भारत आया था. तब से अब्दुल करीम टुंडा अजमेर सेंट्रल जेल में बंद था. वहीं, हनीमुद्दीन को 2010 में गिरफ्ता किया गया था. यह मामला 2014 से टाडा कोर्ट में विचाराधीन था. इस मामले में अंसारी समेत 17 लोगों को गिरफ्तार किया था. बता दें कि बाबरी मस्जिद विध्वंस की पहली बरसी पर कई ट्रेनों में सिलसिलेवार बम धमाका हुआ था.

Check Also

गुरु के साथ गुरुघंटालों को भी पूजिये@राकेश अचल

🔊 Listen to this गुरु पूर्णिमा हमारे यहां गुरुजनों को पूजने के लिए मुकर्रर की …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-