Breaking News

धोनी के बॉलिंग कैप्टन को जेम्स एंडरसन ने बनाया था गुरु, दिग्गज गेंदबाज का बड़ा खुलासा

@शब्द दूत ब्यूरो (28 फरवरी, 2024)

जेम्स एंडरनस की स्विंग के आगे दुनिया के बड़े-बड़े बल्लेबाज पानी भरते हैं. उनकी आउट स्विंग खासतौर पर बल्लेबाजों के लिए आफत का दूसरा नाम है. विराट कोहली जैसे बल्लेबाज एंडरसन के आगे सरेंडर कर चुके हैं. ये खिलाड़ी 41 साल का हो गया है लेकिन इसके बावजूद वो आज भी अपनी रफ्तार और गेंद की धार से सफलता के झंडे गाड़ रहे हैं. भारत दौरे पर भी उनकी गेंदबाजी काबिलेतारीफ रही है. चाहे उनकी टीम ये सीरीज हार गई हो लेकिन भारतीय पिचों पर एंडरसन ने बेहतरीन गेंदबाजी की है. खासतौर पर एंडरसन ने अपनी रिवर्स स्विंग से टीम इंडिया को परेशान किया है. वैसे दिलचस्प बात ये है कि एंडरसन ने रिवर्स स्विंग भारतीय गेंदबाज से ही सीखी है. ये गेंदबाज कोई और नहीं बल्कि जहीर खान हैं.

जहीर हैं एंडरसन के गुरु

एंडरसन ने जियो सिनेमा के साथ खासत बातचीत में कहा कि उन्होंने जहीर खान को खेलते हुए काफी देखा और उनसे सीखने की कोशिश की. एंडरसन ने बताया कि जिस तरह से जहीर रिवर्स स्विंग का इस्तेमाल करते थे और जिस तरह से वो गेंद को छिपाते थे ये सब उन्होंने जहीर से सीखने की कोशिश की. जहीर खान कमाल के गेंदबाज रहे और धोनी ने तो उन्हें गेंदबाजी यूनिट का कैप्टन तक बनाया हुआ था. मतलब गेंदबाज को किस लाइन और लेंग्थ पर गेंदबाजी करनी है ये जहीर ही बताते थे.

बुमराह के मुरीद हैं एंडरसन

जेम्स एंडरसन मौजूदा दौर के भारतीय तेज गेंदबाजों से भी काफी ज्यादा प्रभावित हैं. उन्होंने बुमराह की काफी तारीफ की. एंडरसन ने कहा कि बुमराह के पास रिवर्स स्विंग है. उनके पास अच्छी पेस और सटीक लाइन-लेंग्थ है, वो कमाल की यॉर्कर फेंक सकते हैं. ये कोई संयोग नहीं है कि बुमराह दुनिया के नंबर 1 बॉलर हैं. एंडरसन ने कहा कि बुमराह के प्रदर्शन से वो कतई हैरान नहीं हैं. एंडरसन ने बुमराह के अलावा शमी और सिराज को भी बेहतरीन गेंदबाज बताया और ईशांत शर्मा को भी उन्होंने इस श्रेणी में डाला.

Check Also

आज भी देश के अमीर क्रिकेटर्स में शुमार हैं सचिन, इतनी है दौलत, देते हैं इतना टैक्स

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (24 अप्रैल, 2024) क्रिकेट के भगवान कहे जाने …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-