काशीपुर। शारदीय नवरात्र के प्रथम दिन मां शैलपुत्री की पूजा अर्चना करने को लेकर क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों में तड़के से श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। मां के जयकारों तथा घंटे घड़ियालों की गूंज से समूचा इलाका भक्तिमय हो उठा।
नवरात्रि के पावन मौके पर तमाम स्थानों पर धार्मिक आयोजन किए जा रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर घरों में भी उपासकों द्वारा कलश स्थापना के साथ ही पूजा अर्चना का क्रम शुरू किया। नवरात्र की तैयारियों को लेकर मंदिरों शक्तिपीठों की विशेष साफ सफाई के बाद उन्हें दुल्हन की तरह सजाया गया।
चैती मेला मैदान स्थित मां बाल सुंदरी देवी मंदिर ग्राम खड़कपुर देवीपुरा स्थित मां खोखरा देवी मंदिर मां चामुंडा देवी मंदिर आवास विकास स्थित दुर्गा मंदिर माता मंदिर रोड स्थित मां शीतला देवी मंदिर गंगे बाबा रोड स्थित मां मनसा देवी मंदिर राधा कृष्ण मंदिर नागनाथ मंदिर सुभाष नगर स्थित मां काली देवी मंदिर समेत क्षेत्र की दर्जनों मंदिरों में सुबह सवेरे से मां दुर्गा के प्रथम स्वरूप शैलपुत्री की पूजा अर्चना करने को लेकर श्रद्धालुओं का तांता उमड़ पड़ा। घंटे घड़ियालोंं की गूंज तथा मां के जयकारों से इलाका गुंजायमान हो उठा।
उधर घरों में भी उपासकों ने साफ सफाई कर सुबह स्नान के बाद कलश स्थापना करते हुए जौ जमाया। पुष्प चुनरी रोली अक्षत धूप दीप नैवेद्य पान फल मिष्ठान आदि अर्पित करते हुए मां दुर्गा के प्रथम स्वरूप की विधिवत पूजा के साथ ही दुर्गा सप्तशती का पाठ करते हुए उपवास रखकर घर परिवार के सुख समृद्धि की कामना की तो वहीं तमाम घरों में उपासकों ने अखंड ज्योत जलाए।
मान्यता है कि शक्ति पूजन, शक्ति संवर्द्धन और शक्ति संग्रह करने के लिए नवरात्र को शुभ दिन माना जाता है। शारीरिक स्वास्थ्य को ठीक रखने के लिए इन नौ दिनों में व्रत रखने का विधान है और मां भगवती की अराधना का समय होता है। नवरात्रि के इन पावन दिनों में मां के नौ रूपों की पूजा-अर्चना की जाती है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इन दिनों मां के नौ स्वरूपों की पूजा अर्चना करने से घर में सुख शांति बनी रहती है और मां सभी मनोकामनाएं पूरी करती है। सफलता पाने के लिए नवरात्रि के दौरान घरों में जौ बोने चाहिए। इसके साथ ही दुर्गा सप्तशती पाठ, वाल्मीकि रामायण व रामचरितमानस आदि का पाठ करने का विधान है।
प्रथम नवरात्र के साथ त्यौंहारी सीजन शुरू हो गया। यह सिलसिला दिवाली तक चलेगा। बाजारों में ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स, रेडिमेट गार्मेन्ट, मोबाइल, सोनी-चांदी के आभूषण, सिक्के, बर्तन, कार-स्कूटी, बाइक और अन्य स्टॉक मंगवाया गया है। लोगों ने कई सामान की अग्रिम बुकिंग भी कराई है। सीजन शुरू होने से कारोबारियों में उत्साह दिखाई दिया।