नितेश जोशी
रामनगर। पुलिस ने क्यारी के एक रिजॉर्ट में चल रही डांस पार्टी में छापा मारकर चार युवतियों समेत नौ लोगों को अनैतिक धंधे में लिप्त होने के आरोप में पकड़ा है। इनमें से चार युवतियों को दिल्ली से लाया गया था। डांस पार्टी का आयोजन ऊधमसिंहनगर के केलाखेड़ा के एक व्यक्ति ने किया था जो पेस्टीसाइड की कंपनी में काम करता है। पकड़े गए लोगों में रिजॉर्ट स्वामी और मैनेजर भी शामिल हैं।
पुलिस क्षेत्राधिकारी पंकज गैरोला ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि क्यारी के मधुबन रिजॉर्ट में डांस पार्टी चल रही है जिसमें दिल्ली से कुछ युवतियों को जबरन लाया गया है और उनसे अनैतिक कार्य कराये जाने का प्रयास किया जा रहा है। सूचना पाकर पुलिस ने रात में ही रिजॉर्ट पर छापा मारकर मौके पर चल रही डांस पार्टी से अनिल कुमार उर्फ रोनी, संजीव कुमार, अभिषेक सोनू माखन रेशमा बानो उर्फ प्रिया, सुहाना खान उर्फ प्रीति के अलावा रिजॉर्ट मालिक मोहन बिष्ट, मैनेजर योगेश भट्ट तथा फईम को गिरफ्तार किया है। उनके पास से एक लाख आठ हजार नकदी तथा एक सफारी कार संख्या डी एल 5सीक्यू7314 बरामद की है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी पंकज गैरोला के मुताबिक पकड़े गये अभियुक्तों में से अनिल कुमार उर्फ रोनी ने पूछताछ में बताया कि वह होटल और रिजॉर्ट में डांस पार्टी आयोजित कराता है इस काम में अभिषेक सुहाना रेशमा सोनू अन्य उसकी मदद करते हैं। यह लोग लड़कियां उपलब्ध कराते हैं। जिनसे देह व्यापार और डांस कराया जाता है। इस बार भी दिल्ली से चार लड़कियां लायी गयी थी। पुलिस ने सभी के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।