नई दिल्ली। देश के चार राज्यों में 23 सितंबर को चार सीटों पर हुये उपचुनाव की मतगणना पूरी होने के बाद तीन स्थानों के परिणाम घोषित कर दिये गये हैं। इनमें से दो विधानसभा सीटों पर भाजपा ने जीत हासिल की है जबकि एक सीट पर कांग्रेस की प्रत्याशी आगे चल रही है। वहां अभी जीत की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
उत्तर प्रदेश की हमीरपुर सीट पर भाजपा के युवराज सिंह, केरल की पाला सीट पर लेफ्टसत्ताधारी एलडीएफ के मणि सी कल्पना और त्रिपुरा की बाधरघाट सीट से भाजपा की मिनी मजूमदार जीतीं। छत्तीसगढ़ की दंतेवाड़ा से कांग्रेस की देवती कर्मा आगे चल रही हैं।