@शब्द दूत ब्यूरो (20 फरवरी 2024)
काशीपुर। देवभूमि पर्वतीय महासभा के चुनाव को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आगामी 25 फरवरी को आयोजित की जायेगी।
महासभा के निवर्तमान अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जीना ने बताया कि 25 फ़रवरी को रविवार सुबह 11बजे एक बैठक का आयोजन देवभूमि पर्वतीय महासभा भवन ख़ालसा मोहल्ला में किया जायेगा। बैठक में सभी आजीवन सदस्य आमंत्रित किए गए हैं।
बैठक में चार बिंदुओं पर चर्चा और मंथन किया जायेगा। यहां बता दें कि पिछले कुछ समय से शहर के हजारों पर्वतीय समाज के लोगों की इस प्रमुख संस्था को लेकर विवादित स्थिति बनी हुई है।
निवर्तमान अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जीना ने बताया कि बैठक में महासभा की नयी कार्यकारिणी के गठन व नये पदाधिकारियों के निर्वाचन पर प्रमुखता से चर्चा होगी। जिसमें निर्वाचन अधिकारी की नियुक्ति रामलीला मंच के निर्माण को सांसद अजय भट्ट द्वारा प्रदान किए गए अनुदान जैसे विषयों पर चर्चा की जायेगी।