विजिलेंस की इस कार्रवाई से विभाग में हड़कंप मच गया है।
@शब्द दूत ब्यूरो (19 फरवरी 2024/
मुजफ्फरनगर। ठेकेदार से एक लाख रुपए की रिश्वत लेते विजिलेंस ने रंगे हाथों लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता और एकाउंटेंट को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार मुजफ्फरनगर के पी डब्लू डी के प्रांतीय खंड एक में तैनात अधिशासी अभियंता नीरज सिंह के साथ एकाउंटेंट अजय को एक ठेकेदार से रिश्वत लेते दबोच लिया। ये कार्रवाई आज भोपा पुल के पास स्थित कार्यालय में की गई। मेरठ से आई विजिलेंस की टीम ने ठेकेदार की शिकायत पर ये छापेमारी की। शिकायतकर्ता ठेकेदार बड़ौत निवासी है। वह अपनी निर्माण कंपनी की ओर से लोक निर्माण विभाग में विभिन्न निर्माण कार्यों का ठेका लेता है।
अधिशासी अभियंता और एकाउंटेंट ने निर्माण कार्य का ठेका दिलाने के नाम पर उससे एक लाख की रिश्वत मांगी थी। ठेकेदार ने विजिलेंस को इसकी जानकारी दी। जांच में मामला सही पाये जाने पर मैरठ विजिलेंस टीम ने जाल बिछाया और दोनों को रंगे हाथों पकड़ लिया। दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।