Breaking News

उत्तराखंड :इतनी शराब मंगायी जीतने को पुलिस घंटों तक गिनती रही, पंचायत चुनाव ऐसे जीतेंगे

चंपावत ।  पंचायत चुनाव में जीत के लिए इतनी शराब मंगायी कि पुलिस बोतलें ही गिनती रह गई।    त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में शराब के सहारे जीत की वैतरणी पार करने के लिए ग्राम तल्लादेश के पूर्व प्रधान ने शराब का जखीरा ही इकट्ठा कर लिया। कुछ लोगों ने इस बात की सूचना पुलिस को दे दी। 

 सूचना पाकर प्रभारी कोतवाल सोनू सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने पूर्व प्रधान के घर पर छापा मारा तो उनकी आंखें फटी की फटी रह गईं। एक पूरा कमरा शराब की पेटियों से भरा हुआ था।  जानकारी मिली है कि आरोपी का कोई रिश्तेदार इस बार पंचायत चुनाव लड़ रहा है। यह शराब उसने अपने रिश्तेदार के चुनाव के लिए ही एकत्र की थी। एसपी धीरेंद्र गुंज्याल ने बताया कि पूर्व प्रधान के घर से करीब तीन सौ से अधिक पेटी शराब बरामद हुई है।

 आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। इसके अलावा इस बात की भी जानकारी हासिल की जा रही है कि ये शराब और किन लोगों के चुनाव में बंटने के लिए रखी गई थी। हालांकि अभी तीन सौ पेटियों की ही जानकारी है लेकिन अभी पुलिस शराब की बोतलें गिन ही रही है।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

काशीपुर:ब्लूमिंग स्कूल के प्रबंध निदेशक ने आवास पर आयोजित किया होली मिलन समारोह, महापौर दीपक बाली का हुआ जोरदार स्वागत

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो(13 मार्च 2025) काशीपुर। मानपुर रोड स्थित वीरभूमि एन्क्लेव …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-