@शब्द दूत ब्यूरो (05 फरवरी 2024)
नयी दिल्ली। देश के विद्युत उपभोक्ताओं को मोदी सरकार बड़ी राहत देने जा रही है। इस नयी पहल से विद्युत उपभोक्ताओं का बिजली बिल जीरो हो जायेगा। हालांकि ये योजना अभी पूरी तरह से लागू नहीं होगी। यदि सब कुछ योजना के अनुसार होगा तो विद्युत उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिलेगी।
बिजली बिल जीरो होने की ये घोषणा खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते रोज असम में कहा कि उनकी सरकार घरेलू उपभोक्ताओं के बिजली बिल को शून्य पर लाने के लिए काम कर रही है। उन्होंने कहा, ‘बीते 10 वर्षों में हमने हर घर तक बिजली पहुंचाने का अभियान चलाया। अब बिजली का बिल भी जीरो करने के लिए हम आगे बढ़ रहे हैं। इस साल के बजट में केंद्र सरकार ने रूफटॉप सोलर की बहुत बड़ी योजना का ऐलान किया है। इस योजना के तहत शुरुआत में एक करोड़ परिवारों को सोलर रूफ टॉप लगाने के लिए सरकार मदद करेगी। इससे उनका बिजली का बिल भी ज़ीरो होगा और साथ ही सामान्य परिवार अपने घर पर बिजली पैदा करके, बिजली बेचकर के कमाई भी करेगा।
The Modi Government is on a mission to slash your electricity bill to ZERO. Curious to know how?
Watch the video to uncover the details and be part of this groundbreaking initiative.#ElectricityBillZero#NewIndia#ZeroBill pic.twitter.com/nyCnbyDD3L
— MyGovIndia (@mygovindia) February 4, 2024