@शब्द दूत ब्यूरो (27 जनवरी 2024)
काशीपुर । गणतंत्र दिवस के अवसर ग्राम शिवलालपुर में एस आर एफ फाऊंडेशन की डिजिटल बस द्वारा बच्चों के साथ गणतंत्र दिवस की 75वी वर्षगांठ मनाई गई। गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान एसआरएफ फाउंडेशन की ग्राम शिवलालपुर में चल रहे दो बीसीएलएसी बैच पूर्ण करने वाले अभ्यर्थियों का सर्टिफिकेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
सर्टिफिकेट वितरण कार्यकम में सभी अभ्यर्थियों को सर्टिफिकेट प्रदान किया गया। इस अवसर पर कुछ अभ्यर्थियों के परिजन भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर सभी अभ्यर्थियो एवम उनके परिजनों द्वारा बीसीएलसी कोर्स के लिए एसआरएफ फाउंडेशन को बहुत- बहुत धन्यवाद दिया गया और इसके साथ अभ्यर्थियों द्वारा स्मार्टशिक्षा डिजिटल बस की टीम सदस्य निर्मल सिंह,मुहम्मद अर्श,श्री अवतार सिंह एवम एसआरएफ लिमिटेड काशीपुर की सीएसआर टीम से प्लांट हेड राजाराम खरद, एचआर प्रबंधक अंकित कुमार, असिटेंट ऑफिसर शाहनवाज ,श्रीमती कमलेश, श्रीमती पूजा को विशेष धन्यवाद दिया गया।
इस अवसर पर अभ्यर्थियों ने बताया कि इस डिजिटल बस में कंप्यूटर का बेसिक कोर्स करने का अनुभव बहुत सुखद रहा और इस डिजिटल बस के माध्यम से अधिकांश ग्रामीण बच्चे अपने जीवन में प्रथम बार कंप्यूटर से परिचित हुए। इस बेसिक कोर्स में बच्चों ने पेंट फाइल,एमएस वर्ड,एमएस एक्सेल,पावर प्वाइंट,ईमेल,गूगल फार्म के इत्यादि में बारे में बेसिक चीज़े सीखी जो कंप्यूटर के अगले चरण का कोर्स शुरू करने में बच्चों की बहुत सहायता करेगा।