काशीपुर । एल डी भट्ट राजकीय चिकित्सालय में फार्मेसिस्ट स्टाफ ने विश्व फार्मासिस्ट दिवस मनाया। इस अवसर पर चिकित्सालय के मरीजों को फल वितरित किए गए। साथ मरीजों की सेवा का संकल्प लिया गया।
इस मौके पर फार्मेसिस्ट हरीश चन्द्र जोशी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग में फार्मेसिस्ट एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। स्वास्थ्य विभाग में सुधार करने में ये अहम भूमिका अदा करते हैं। फार्मेसिस्ट को विश्व भर में इनके योगदान को सम्मानित करने के लिए पूरे विश्व में 25 सितंबर को विश्व फार्मासिस्ट दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसकी शुरुआत 2009 में अंतरराष्ट्रीय फार्मास्युटिकल फेडरेशन ने इस्तांबूल में की थी।
चिकित्सालय में आयोजित विश्व फार्मासिस्ट दिवस पर पी सी रिखाड़ी, आर सी आर्या, हरीश चन्द्र जोशी, महेश उपाध्याय एपी खंतवाल, हितेश चन्द्र, जीएम शर्मा, दीपक अग्रवाल, मेघ सागर, सुभाष कुमार, अमित अरोरा तथा अप्रेंटिस फार्मेसिस्ट में कुलदीप, भास्कर, सुमन, राजेश्वरी पाण्डे व तुलसी आदि शामिल रहे।