काशीपुर। नगर में विद्युत विभाग की विजिलेंस टीम ने दिन भर बिजली चोरों और बड़े बकायादारों के खिलाफ जबरदस्त छापामारी अभियान चलाकर लाखों रूपये का बकाया वसूल किया । विभाग के एसपी विजिलेंस हरवंश सिंह ने स्थानीय पुलिस के साथ मोहल्ला किला, अल्लीखां, मानपुर रोड, महुआखेड़ा गंज समेत कई स्थानों पर बिजली चोरी के खिलाफ अभियान चलाया। विजिलेंस की टीम के साथ भरी पुलिस बल को देखकर हड़कंप मच गया।
छापे के लिए तीन टीमें बनायी गयी थी । तीनों टीमों ने अलग-अलग स्थानों पर छापामार कार्रवाई की। टीम ने तहसील रोड पर बकाएदार पंकज कुमार से 78 हजार 38 रुपये, देवेंद्र कुमार से 97 हजार 175 का चेक प्राप्त किया। मुख्य बाजार निवासी रूपाली पर 80 हजार 530 का बकाया होने पर कनेक्शन काटा गया। एकता स्टोन क्रशर का 13.69 लाख रुपये आरटीजीएस के माध्यम से जमा कराया गया। जबकि सूरज क्रशर पर 17.68 लाख रुपये बकाया होने पर कनेक्शन काटा गया।
विद्युत चोरी करते हुए पकडे जाने पर आशिक अली ,मुख्त्यार ,राहत अली ,मो उस्मान ,साजिद ,राशिद ,महराज जहाँ ,महराजा ,कुलसुम जहाँ ,मो फारुख ,फरीद तथा फरज़ाना के विरुद्ध बिजली की रिपोर्ट दर्ज़ कराई । टीम में इंस्पेक्टर विजिलेंस सुरेंद्र सिंह सामंत, अधिशासी अभियंता विवेक राजपूत, एसआई हीरामणि पोखरियाल, एई राजेश बिष्ट, अंशुल मदान, जेई ओपी शर्मा, एसएसआई विनोद जोशी, एसआई गणेश पांडे आदि शामिल रहे।