Breaking News

मोटाहल्दू में दो दिवसीय बालीबाल प्रतियोगिता का विधायक डॉ मोहन बिष्ट ने किया शुभारंभ

@शब्द दूत ब्यूरो (03 जनवरी 2024)

मोटाहल्दू। यहां ओपन एज ग्रुप बालीबाल प्रतियोगिता का विधिवत् शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता दो दिनों तक चलेगी।

बालीबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ भाजपा विधायक डॉ मोहन बिष्ट, जयपुर खीमा की ग्राम प्रधान सीमा पाठक किशनपुर सकुलिया के ग्राम प्रधान विपिन चन्द्र जोशी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक डॉ मोहन बिष्ट ने प्रतियोगिता के आयोजन के लिए आयोजकों सावित्री टैंट हाउस, विक्की पाठक को शुभकामनाएं देते हुए कि ऐसे आयोजनों से बच्चों और युवाओं की शारीरिक क्षमता का विकास होता है और उनमें खेल के प्रति रुचि बढ़ती है।

आयोजकों ने बताया कि टूर्नामेंट में कुल पांच टीमें भाग ले रही हैं। आज लीग मैचों के बाद कल सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले होंगे।इस दौरान आयोजक मंडल के अरविंद भट्ट, गौरव भट्ट ,विक्की पाठक ,देवेश गुणवंत , तन्मय भट्ट समेत भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। प्रतियोगिता का संचालन विनोद भट्ट ने किया।

Check Also

मंदिर में दर्शन को जा यात्रियों की बस खाई में गिरने से 9 श्रद्धालुओं की मौत, 22 अन्य घायल, पीएम मोदी ने शोक जताया, दो लाख की राहत मृतकों के परिजनों को देने की घोषणा

🔊 Listen to this प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस कुछ ही क्षणों में मोड़ पार …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-