घनसाली । अनियंत्रित मैक्स वाहन खाई में गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई जबकि उसमें सवार छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर एसडीआरएफ और पुलिस मौके पर पहुंच गयी। घायलों को उपचार के लिए नजदीक के अस्पताल में भेजा गया है। सभी मृतक व घायल केपार्स, पट्टी बासर, तहसील बालगंगा (घनसाली) के रहने वाले थे। मैक्स वाहन संख्या यू के07पीसी2075 बताया जाता है।
इस दुर्घटना में सौकीन सिंह, पुत्र विशन सिंह उम्र 46 वर्ष सबललाल, पुत्र गंगा दास उम्र 55 वर्ष बीरबल, पुत्र अबल सिंह उम्र 47 वर्ष की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि नीरज कठैत पुत्र धनवीर सिंह, उम्र 22 वर्ष , निवासी सेम बासर(चालक) , संतोष पुत्र राजेन्द्र सिंह, उम्र 18 वर्ष, निवासी केपार्ष, पट्टी बासर, तहसील बाणगंगा, नीरज पुत्र प्रकाश, उम्र 22 वर्ष, विजयपाल पुत्र दिनेश सिंह, उम्र 17 वर्ष, प्रदीप लाल पुत्र शांतिलाल, उम्र 46, उमेश सिंह पुत्र अज्ञात उम्र 30 वर्ष , निवासी उपरोक्त और पूजा पुत्री प्यारे लाल आदि घायल हैं।
सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पहुंची और रेस्क्यू शुरू किया। वहीं घायलों को रेस्क्यू कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया है। वहीं तीनों शवों को जिला पुलिस को सुपुर्द भी कर दिया गया है। 

Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal