@शब्द दूत ब्यूरो (31दिसंबर 2023)
जंघई। श्रीराम मंदिर प्रतिष्ठा से पहले जन जन को निमंत्रण के तहत अक्षत कलश पूजन का कार्यक्रम कर भव्य कलश यात्रा जंघई बाजार में निकाली गई जिसमें सैकड़ों की संख्या में महिलाओं एवं पुरुषों की भीड़ रही।
यात्रा के पूर्व श्री राम जानकी मंदिर में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधि विधान से कलश का पूजन अर्चन कर आरती करने के पश्चात यात्रा पूरे क्षेत्र में भ्रमण करते हुए पुनः श्रीरामजानकी मंदिर में समाप्त हुई। भ्रमण के दौरान भक्तों ने जगह जगह यात्रा स्वागत करके पुष्प वर्षा की गई।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि गंगापार जिला प्रचारक प्रेम सागर,जिला प्रचारक मछली शहर प्रभात,विहिप प्रयाग विभाग सांस्कृतिक प्रमुख सत्येन्द्र मणि ,विशिष्ठ अतिथि जिला कार्यवाह जगत ,जिला सह कार्यवाह अखिलेश ,संजय जिला सह सम्पर्क प्रमुख,ब्लॉक प्रमुख शैलेश यादव , हृदय नारायण खण्ड संघचालक,रमेश खण्ड कार्यवाह,प्रखण्ड अध्यक्ष अशोक दुबे,मंत्री किशन पाठक,आचार्य धीरज द्विवेदी “याज्ञिक” अमित पाठक आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संयोजन विक्की जायसवाल,आयुष जायसवाल ने किया।
Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal
