काशीपुर । नगर में आज एक 19 वर्षीय युवती के अपहरण के प्रयास का मामला सामने आया। सूचना पाकर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच की। सूचना मिलने पर हरकत में आई पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला लेकिन कैमरे खराब होने की वजह से पुलिस के हाथ मायूसी लगी। हालांकि पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गयी है।
घटना नगर के बीचोंबीच स्थित मोहल्ला खालसा की है। 19 वर्षीय एक युवती अपने घर से निकलकर पड़ोस में पानी भरने के लिए जा रही थी कि तभी बुर्का पहने एक महिला उसे सम्मोहित कर अथवा कोई नशीला पदार्थ खिला कर अपने साथ ले जाने लगी। युवती को वह जब कुछ दूर ले गयी तब उसे कुछ होश आया। तत्काल युवती ने उस महिला के हाथ पर काट कर अपना हाथ छुड़ा लिया।
युवती ने घर जाकर परिजनों को सारी बात बताई। जिसके बाद आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और पुलिस को मामले की जानकारी दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। इस दौरान पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की भी मदद ली लेकिन सीसीटीवी कैमरे खराब होने की वजह से पुलिस और मोहल्ले के लोगों को मायूसी हाथ लगी। 

Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal