केदारनाथ। आज यहां टेक आफ करते हुए एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। हालांकि सभी यात्री सुरक्षित बताये जा रहे हैं। लेकिन हेलिकॉप्टर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। हैलीकॉप्टर यूटीयर हेली कंपनी का बताया जा रहा है।
घटना सुबह साढ़े ग्यारह बजे की बताई गई है। सभी यात्री सुरक्षित हैं। बताया गया कि हेलीकॉप्टर में पायलट और छह यात्री थे, जो सुरक्षित हैं। बता दें कि 2017 में भी केदारनाथ में एक हेलीकॉप्टर हेलीपैड पर रपट गया था।
आपदा के बाद से केदारनाथ में हेलीकॉप्टर के क्रैश होने की यहं 7वीं घटना है। वहीं उत्तराखंड में साल 2010 से लेकर अब तक नौ हेलीकॉप्टर क्रैश की घटनाएं हो चुकी है। जिसमें अब तक 27 लोग जान गवां चुके हैं। इसमें एमआई-17 समेत सात हेलीकॉप्टर तो केदार घाटी में ही दुर्घटनाग्रस्त हुए हैं।