Breaking News

काशीपुर:समर स्टडी हाल स्कूल में आयोजित रंगोत्सव में छात्र छात्राओं की रंगारंग प्रस्तुतियों ने लोगों का मन मोह लिया

@शब्द दूत ब्यूरो (03 दिसंबर 2023)

काशीपुर। कुंडेश्वरी स्थित समर स्टडी हॉल में आयोजित वार्षिकोत्सव “रंगोत्सव”मनाया गया। जिसमे कक्षा नर्सरी से कक्षा बारह तक के विद्यार्थियो ने प्रतिभाग किया। रंगोत्सव के मुख्य अतिथि डा० बी.वी.आर.सी. पुरुषोत्तम आई०ए०एस०

(,सचिव पशुपालन विभाग, एवं मत्स्यपालन विभाग तथा डेयरी विकास कॉरपोरेटिव विभाग उत्तराखण्ड) एवं विशिष्ट अतिथि अभयप्रताप सिंह, उपजिला अधिकारी, काशीपुर ऊधम सिंह नगर तथा रणजीत सिंह नेगी, खण्ड शिक्षा अधिकारी, काशीपुर रहे।

कार्यकम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियोंके साथ स्कूल की अध्यक्षा श्रीमती मुक्ता सिंह, राहुल पैगिया,स्कूल सचिव अनुराग कुमार सिंह एवं प्रधानाचार्य अनुज भाटिया तथा अन्य विशिष्ट अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। स्कूल अध्यक्षा श्रीमती मुक्ता सिंह ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि का स्वागत किया। स्कूल प्रधानाचार्य अनुज भाटिया ने स्कूल की वार्षिक रिर्पोट पढ कर स्कूल की उपलब्धियो पर प्रकाश डाला।

इस अवसर पर बच्चो ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी अतिथियो का मन मोह लिया। इस कार्यकम मे बच्चो ने शिव स्तुति, डीम केटर, दोस्ताना द एम्पायरस न्यू क्लोदस, गुज्जू नी धमाल, वन्देमातरम, हरियाणवी चटक मटक ,सभा पधारो मेरे देश, बूढी काकी, खेला झूमलो, बॉलीबुड बीटस् एवं बैसाखी मेला आदि प्रस्तुतियां व अनेको नृत्य नाटिकाओं के द्वारा बालको ने समाज मे एकता और अखण्डता का संदेश दिया तथा अपनी कला के द्वारा श्रोताओं का मन मोह लिया ।

मुख्य अतिथि डा० बी.वी.आर.सी. पुरुषोत्तम, अभयप्रताप सिंह एवं रणजीत सिंह नेगी ने बच्चो का उत्साह वर्धन किया तथा अपने अभिभाषण मे समर स्टडी हॉल विद्यालय की अध्यक्षा श्रीमती मुक्ता सिंह के बच्चो के प्रति लगन एवं उनके भविष्य को सुधारने मे किये गये कार्यों की सराहना की ।

मुख्य अतिथि डा०बी.वी.आर.सी. पुरुषोत्तम ने अपने अभिभाषण मे बच्चों मे विद्यालय एवं परिवार द्वारा अच्छे संस्कार देने का आह्वान किया एवं समर स्टडी हॉल मे पढ रहे सभी छात्रो को यह संदेश दिया कि वह कठिन परिश्रम और लगन से आसमान की बुलंदियो को छू सकते है।

विशिष्ट अतिथि  अभयप्रताप सिंह ने अपने भाषण में अभिभावको को छात्रो की दिनचर्या पर ध्यान रखने को कहा ताकि बच्चे किसी गलत रास्ते पर अग्रसर न हो व विद्यालय प्रबंधन की सराहना की एवं विद्यालय द्वारा अर्जित उपलब्धियों पर बधाई दी। मुख्य अतिथि डा० बी.वी.आर.सी. पुरुषोत्तम, विशिष्ट अतिथि श्री अभयप्रताप सिंह एवं श्री रणजीत सिंह नेगी द्वारा विगत वर्षो मे विद्यालय से उर्तीण टॉपर छात्र छात्राओं एवं उनके परिजनो को टॉफी एवं शॉल देकर सम्मानित किया गया।

स्कूल की अध्यक्षा श्रीमती मुक्ता सिंह ने मुख्य अतिथि डा० बी.वी.आर.सी. पुरुषोत्तम, अभयप्रताप सिंह रणजीत सिंह नेगी, ए०के० झा ए०आर०टी०ओ काशीपुर, अनेक विद्यालयो के प्रबंधक एवं प्रधानाचार्य तथा विद्यालय के समस्त स्टाफ का धन्यवाद किया।

कार्यकम का संचालन श्रीमती पूनम अरोरा एवं श्रीमती अनिता तिवारी ने किया। इस अवसर पर डा० नरुला डा० रवि सहोता, वरुण कपूर, श्रीमती रचना विश्नोई, श्रीमती रीना कपूर श्री हरीश सिंह, संदीप सहगल, श्रीमती अलका पाल, मुर्शरफ, जय सिंह गौतम, सुरेश शर्मा अध्यनरत सभी छात्रो के अभिभावक एवं स्कूल के समस्त शिक्षक शिक्षिकायें उपस्थित रहे।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

आखिर संसद का मौसम गड़बड़ क्यों ?वरिष्ठ पत्रकार राकेश अचल बता रहे पूरा हाल

🔊 Listen to this संसद के बजट सत्र का मौसम खराब हो रहा है। खासतौर …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-