@शब्द दूत ब्यूरो (03 दिसंबर 2023)
काशीपुर। विधानसभा चुनावों के नतीजे आने पर भाजपा नेता दीपक बाली ने कहा कि राजस्थान मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की महान जनता ने बता दिया है कि देश केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ही सुरक्षित है और नित नए विकास की सीढ़ियां चढ़ रहा है। मतदाता केवल मोदी की ही गारंटी पर विश्वास कर रहे है।
यहां जारी एक बयान में भाजपा नेता दीपक बाली ने कहा है कि तीन राज्यों में मिली चुनावी सफलता इस बात का संकेत दे रही है कि 2024 में भी देश की जनता नरेंद्र मोदी जी को ही सत्ता सौंपने जा रही है। पांच राज्यों में हुए चुनाव में अभी एक राज्य के चुनाव परिणाम आने बाकी है और तेलंगाना में भी भारतीय जनता पार्टी ने शानदार प्रदर्शन किया है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी दिन-रात जो मेहनत की उसका असर भी इस चुनावी जीत में स्पष्ट नजर आ रहा है।