Breaking News

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बनाया नया रिकार्ड

बेंगलुरु। देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज एक रिकॉर्ड बना दिया। वह देश के पहले रक्षा मंत्री  बने जिन्होंने लड़ाकू विमान में उड़ाया। यहाँ स्थित हिन्दुस्तान एयरानाटिक्स लिमिटेड के एयरपोर्ट से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उड़ान भरी। 

उड़ान भरने के बाद रक्षा मंत्री ने अपना अनुभव भी साझा किया।  उड़ान भरने के बाद  उन्होंने कहा कि , ”उड़ान बहुत सहज, आरामदायक रही, मैं रोमांचित था। मैंने तेजस को इसलिए चुना क्योंकि यह स्वदेश में निर्मित है। तेजस की डिमांड दुनिया के दूसरे देशों से भी हो रही है। दक्षिण पूर्वी एशिया के देशों ने तेजस विमानों की खरीद में दिलचस्पी दिखाई है।” राजनाथ के साथ एयर वाइस मार्शल एन तिवारी भी थे। तिवारी बेंगलुरू में एयरोनॉटिकल डवल्पमेंट एजेंसी (एडीए) के नेशनल फ्लाइट टेस्ट सेंटर में परियोजना निदेशक हैं।

तेजस   विमान को 3 साल पहले ही वायु सेना में शामिल किया गया था।  अब तेजस का अपग्रेड वर्जन भी आने वाला है। तेजस हल्का लड़ाकू विमान है, जिसे एचएएल ने तैयार किया है।  83 तेजस विमानों के लिए एचएएल को 45 हजार करोड़ रु. का ठेका मिला है। 

भारत के स्वदेशी और हल्के लड़ाकू विमान तेजस में वो सारी खूबियां हैं जो दुश्मन को हराने की पूरी ताकत रखती हैं। हल्का फाइटर प्लेन होने की वजह से इससे दुश्मन पर वार करना भी आसान हो जाता है।यह चीन और पाकिस्तान के लड़ाकू विमानों को कड़ी टक्कर दे रहा है।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

बजट पर चर्चा :विपक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गाली दी, केन्द्रीय मंत्री का बड़ा आरोप

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (25 जुलाई 2024) संसद के दोनों सदनों में …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-