काशीपुर । सीपीयू ने रामनगर रोड पर चैकिंग के दौरान एक वाहन से पांच लाख रुपये बरामद कर वाहन चालक को हिरासत में ले लिया और उससे पूछताछ की जा रही है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के चलते लागू आचार संहिता के तहत ये बरामदगी की गई है।
जानकारी के अनुसार रामनगर रोड पर धनौरी गांव के निकट सीपीयू द्वारा नियमित चैंकिग की जा रही थी। इसी बीच काशीपुर की ओर से एक पिकअप संख्या यू पी 21 एन 8403 को रोका। वाहन में परवल लदा हुआ था। वाहन चालक जलील अहमद पुत्र अहमद हुसैन निवासी फतहउल्लागंज ठाकुर द्वारा की तलाशी लेने पर उसके पास पांच लाख रुपये बरामद हुये। पूछताछ में चालक उन पैसों के बारे में संतोष जनक उत्तर नहीं दे पाया।
पुलिस ने चालक को हिरासत में लिया है और रकम के बारे में उससे जानकारी की जा रही है। बता दें कि उत्तराखंड में इन दिनों त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू है।
Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal