@शब्द दूत ब्यूरो (15 अक्टूबर 2023)
पटना। ट्रेन में बिना टिकट टीटीई ने जब एक भाजपा नेता को पकड़ लिया तो भाजपा नेता ने उल्टे टीटीई पर ही आरोप मढ़ दिया। दोनों के बीच दिलचस्प बहसबाजी का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। घटना 11 अक्टूबर की बताई जा रही है।
11 अक्टूबर को जियारत एक्सप्रेस (12395) ट्रेन पटना से चली थी। राणा सिंह बक्सर जा रहे थे। राणा सिंह ने टीटी पर पीएम मोदी के लिए गलत शब्दों के प्रयोग का आरोप लगाया तो वहीं, टीटी का कहना है कि राणा सिंह ने उनके साथ धक्का मुक्की की। वीडियो में राणा सिंह टीटी से कहते हैं कि किसी को बुला लाओ, मैं ट्रेन में ही बैठा हूं, नीचे नहीं उतरूंगा। इतना ही नहीं राणा प्रताप सिंह ने टीटीई पर प्रधानमंत्री के लिए अपशब्द कहने का आरोप भी लगाया।
सोशल मीडिया पर बीजेपी नेता के बहस का वीडियो वायरल हुआ तो भारतीय रेल ने भी कार्रवाई के आदेश दिए हैं। इस वीडियो पर सोशल मीडिया में लोग खूब चटखारे ले रहे हैं।