विनोद भगत
काशीपुर । नगर निगम में अब शिक्षा विभाग से प्रतिनियुक्ति पर सहायक नगर आयुक्तों को तैनात किया गया है। बता दें कि सहायक नगर आयुक्त का पद प्रशासनिक होता है। त्रिवेंद्र सरकार में ये नयी व्यवस्था की गई है। हालांकि तमाम विद्यालयों में शिक्षा विभाग शिक्षकों की कमी से हल्कान है। इस नयी व्यवस्था के बाद संबंधित विद्यालयों में पठन पाठन की समस्या उत्पन्न होगी।
इस नयी व्यवस्था के तहत शिक्षा विभाग से दस शिक्षकों को नगर निगम और नगरपालिकाओं में प्रतिनियुक्ति दी गई है। इसके लिये शहरी विकास विभाग की ओर से आदेश भी जारी कर दिये गये हैं। काशीपुर नगर निगम में अब दो सहायक नगर आयुक्त होंगे दोनों ही शिक्षा विभाग से प्रतिनियुक्ति पर आ रहे हैं। राजकीय इंटर कालेज त्रिपालीसैंण के प्रवक्ता पंकज गैरोला तथा श्रीमती ताबिन्दा अली सहायक अध्यापिका राजकीय इंटर कॉलेज हमीरावाला , जसपुर को काशीपुर नगर निगम में सहायक नगर आयुक्त के पद पर तैनात किया गया है। हालांकि ये नियुक्ति तीन वर्ष के लिए है। ऐसे ही अन्य नगर निगम या नगरपालिकाओं में तैनाती की सूचना है।
नगर निगम और नगरपालिकाओं में अध्यापकों को सहायक नगर आयुक्त तैनात करने के पीछे सरकार की क्या नीति है इसको लेकर चर्चायें शुरू हो गई है। नियुक्तियां भी केवल कुमांऊ मंडल में ही की गई हैं। सूत्र बताते हैं कि कुछ दुर्गम में तैनात शिक्षकों को सुगम में लाने का यह दूसरा रास्ता अपनाया गया है। शिक्षा विभाग में रहते हुये दुर्गम से सुगम में सीधे तबादला सरकार के लिए परेशानी का सबब बन सकता था।