Breaking News

काशीपुर:35 वें क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ, कैबिनेट मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने शिक्षकों को किया सम्मानित

@शब्द दूत ब्यूरो (30 सितंबर 2023)

काशीपुर। विद्या भारती पश्चिमी उत्तर प्रदेश द्वारा यहां रामनगर रोड स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित 35वें क्षेत्रीय खेलकूद समारोह 2023 का शुभारंभ कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के द्वारा किया गया। खेलकूद समारोह में क्षेत्र के स्कूली बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। आज ही कैबिनेट मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने बाजपुर रोड स्थित एक रिसोर्ट में शिक्षक सम्मान समारोह में भी पहुंच कर 240 शिक्षक शिक्षिकाओं को भी सम्मानित किया।

कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत का काशीपुर पहुंचने पर भाजपाइयों ने बुके देकर स्वागत किया। कैबिनेट मंत्री ने शुभारंभ के दौरान कहा कि आज के युवा खिलाड़ी देश एवं विदेश में उत्तराखण्ड का नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस 17 सितंबर से 2 अक्टूबर गांधी जयंती तक उत्तराखंड प्रदेश में आयुष्मान कैंपेनिंग चलाई जा रही है, जिसमें सात सौ रक्तदान शिविर लगने थे। इनमें से अब तक 668 शिविर लग चुके हैं और 1 लाख 85 हजार लोगों ने ई-रक्त पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराया है।

कैबिनेट मंत्री डा. रावत ने कहा कि उत्तराखंड में ऐसा होना गौरवपूर्ण है। बताया कि प्रदेश में हर व्यक्ति की आभा आईडी बनाई जा रही है। अब तक 61 लाख आभा आईडी बनाई जा चुकी हैं। 90लाख लोगों के आयुष्मान कार्ड बनने हैं। 55 लाख लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं। अंगदान, देहदान और नेत्रदान के लिए अभियान चलाया जा रहा है जिसमें पिछले 12 दिनों में 1600 लोगों ने अंगदान वह नेत्रदान हेतु पंजीकरण कराया है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2024 तक उत्तराखंड को टीबी मुक्त बनाने की दिशा में सरकार प्रयासरत है। इस मौके पर मेयर उषा चौधरी, पीसीयू चेयरमैन राम मेहरोत्रा, विधायक त्रिलोक सिंह चीमा, नगर अध्यक्ष अभिषेक गोयल, डॉ. यशपाल रावत, गुरविन्दर सिंह चण्डोक, गुरबक्श सिंह बग्गा आदि थे। वहीं, कैबिनेट मंत्री डा. धन सिंह रावत ने एलडी भट्ट सरकारी अस्पताल का भी निरीक्षण किया।

शिक्षक सम्मान समारोह में उच्च शिक्षा, स्वास्थ्य व सहकारिता मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने कहा कि शिक्षकों का सम्मान करना गौरव की बात है। आज हम लोग जहां भी पहुंचे हैं उसमें शिक्षकों का हाथ है। यहां कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत का भाजपा नेताओं और पदाधिकारियों ने स्वागत किया।

Check Also

बड़ी खबर: उत्तर प्रदेश में सात पुलिसकर्मियों को निर्वाचन आयोग ने निर्देशों की अवहेलना करने पर निलंबित किया, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की शिकायत पर हुई कार्रवाई

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (20 नवंबर) लखनऊ। समाजवादी पार्टी की शिकायत पर …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-