Breaking News

काशीपुर: प्लेटलेट्स कम होने का मतलब डेंगू नहीं, भ्रमित न हों, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. अमरजीत साहनी बता रहे,देखिये वीडियो

@शब्द दूत ब्यूरो (20 सितंबर 2023)

काशीपुर। शहर में अब तक डेंगू के एक दर्जन मरीज मिले हैं। हालांकि सभी स्वस्थ हो चुके हैं। प्लेटलेट्स कम होने की वजह  डेंगू होना जरूरी नहीं है। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अमरजीत साहनी से शब्द दूत ने डेंगू बीमारी तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गई तैयारियों को लेकर विस्तार से बातचीत की।

डॉ अमरजीत साहनी ने बताया कि अक्सर लोगों में प्लेटलेट को लेकर भ्रांति की स्थिति है। केवल प्लेटलेट्स कम होने को लेकर यह मान लिया जाता है कि डेंगू है। लेकिन बिना जांच के ऐसा मानना गलत है। मौसम की वजह से कुछ लोग निजी अस्पतालों में प्लेटलेट्स की जांच करवा रहे हैं। और प्लेटलेट डाउन होने की रिपोर्ट मात्र से डेंगू पाज़िटिव मान कर भ्रमित हो रहे हैं। डेंगू का टेस्ट अलग तरीके से होता है इसलिए जब तक सही और विश्वसनीय जगह से डेंगू का एलाइवा टेस्ट पाज़िटिव न आये तब तक डेंगू बीमारी से ग्रसित मानना गलत है। राजकीय चिकित्सालय में डेंगू के टेस्ट की समुचित व्यवस्था है।

उन्होंने बताया कि शुरुआत में एक या दो मामले काशीपुर क्षेत्र में आये थे। लेकिन आज तक लगभग एक दर्जन मामले सामने आ चुके हैं। सभी का उपचार यहां राजकीय चिकित्सालय में किया जा चुका है। नगर निगम की ओर से डेंगू की बीमारी की संभावना को देखते हुए जिन क्षेत्रों में डेंगू के मरीज मिलते हैं वहां मेडिसिन का स्प्रे और फौंगिंग की जा रही है। शहर के ऐसे स्थानों जहां पर रूका हुआ पानी इकट्ठा है वहां पर मेडिसिन स्प्रे का विशेष ध्यान दिया जाता है। लगभग नगर के सभी वार्डों में फौंगिंग की जा चुकी है। हालांकि तीन चार वार्ड अभी हैं जहां फौंगिंग की जानी है। अब शहर के सभी धार्मिक स्थलों व स्कूलों में फौंगिंग की जायेगी।

डॉ अमरजीत साहनी ने बताया राजकीय चिकित्सालय में छह बिस्तरों का डेंगू वार्ड पहले से है जबकि ऐहतियात के तौर पर दस बेड का एक और वार्ड बनाया गया है।

Check Also

काशीपुर :गिरवी रखा जेवर हड़पने का आरोपी दोषमुक्त

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (25 दिसंबर 2024) काशीपुर । वर्ष 2013 में …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-