@शब्द दूत ब्यूरो (20 सितंबर, 2023)
मौसम विज्ञान केंद्र ने उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है जबकि विभाग का अनुमान है कि देहरादून, बागेश्वर और नैनीताल जिलों के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है।
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, अगले तीन दिन तक प्रदेश के अधिकतर जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है। हालांकि, ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार में मौसम शुष्क रहेगा।