@शब्द दूत ब्यूरो (19 सितंबर 2023)
छत्तीसगढ़ में आज सुबह करोड़ों रूपये की बैंक डकैती से सनसनी मच गई। डकैती की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में लाइव कैद हो गई है। पुलिस डकैतों की तलाश में जुट गई है।
ये वारदात सात हथियारबंद नकाबपोश बदमाशों ने एक्सिस बैंक में अंजाम दी। रायगढ़ जिले में एक्सिस बैंक प्रबंधक को चाकू से हमला कर जख्मी कर दिया।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बैंक अधिकारियों के मुताबिक, बैंक में करीब सात करोड़ रुपये नकद और डेढ़ करोड़ रुपये मूल्य का सोना था। हालांकि अभी तक यह जानकारी नहीं मिली है कि बदमाशों ने कितने रुपये और कितना सोना लूटा है।
रायगढ़ जिले के पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली है कि आज सुबह करीब नौ बजे शहर के जगतपुर इलाके में स्थित एक्सिस बैंक की एक शाखा में लगभग सात नकाबपोश बदमाश घुस गए। कुमार ने बताया कि बैंक में घुसते ही बदमाशों ने बैंक प्रबंधक के पैर में चाकू मारकर उन्हें घायल कर दिया और थैलों में रुपये भरकर फरार हो गए।पुलिस अधिकारी ने बताया कि जब बैंक में लूट हुई तब बैंक के स्ट्रांग रुम में लगभग सात करोड़ रुपये नकद और लगभग डेढ़ करोड़ रुपये मूल्य का सोना था। उन्होंने बताया कि बैंक अधिकारियों से जानकरी ली जा रही है कि बदमाशों ने कितने रुपये और कितना सोना लूटा है। उन्होंने बताया, “पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शहर में नाकाबंदी कर पड़ोसी राज्य ओडिशा और झारखंड की पुलिस को भी घटना की जानकारी दे दी गई है।”
बैंक डैकती को अंजाम देने वाले लुटेरों की संख्या 7 के करीब थी उनमें से कई हथियार से लैस थे। बहरहाल पुलिस अब बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज लेकर आरोपियों को पकड़ने सरहदी क्षेत्र के अलावा बार्डर क्षेत्र में नाकेबंदी कर आरोपियों को पकड़ने में जुट गई है। दिनदहाडे हथियारबंद डकैतों ने यह वारदात हेलमेट व टोपी पहनकर अंजाम दिया है और एक सोची समझी रणनीति के तहत बड़े आराम से वे लूट की नगदी व गहने लेकर फरार होनें में कामयाब हो गए हैं।