Breaking News

भारत की जबाबी कार्रवाई: कनाडाई खुफिया एजेंसी के स्टेशन चीफ को भारत छोड़ने को कहा गया,पांच दिन की दी मोहलत

@शब्द दूत ब्यूरो (19 सितंबर 2023)

नयी दिल्ली। भारत ने भी कनाडा सरकार के द्वारा अपने वहां से भारतीय राजनयिक के निष्कासन पर जबाबी कार्रवाई करते हुए नयी दिल्ली में कनाडाई दूतावास में नियुक्त एक राजनयिक को पांच दिनों में देश छोड़कर जाने का आदेश दिया है।

बता दें कि इससे पहले कनाडा सरकार ने भारत पर एक सिख नेता की हत्या कराने का आरोप लगाया था और एक राजनयिक को कनाडा से निष्कासित कर दिया था। इधर खालिस्तानी चरमपंथियों को मदद का आरोप लगाकर भारत ने कनाडा सरकार को करारा जबाब दिया था। अब भारत ने कनाडा के राजदूत को तलब किया और उन्हें देश छोड़ने का आदेश दिया है।

जिस अधिकारी को देश से बाहर जाने को कहा है, उसका नाम ओलिवियर सिल्वसटेर है। ओलिवियर भारत में कनाडा की खुफिया एजेंसी के स्टेशन चीफ थे। भारत सरकार का कहना है कि कनाडा अपनी धरती पर खालिस्तानियों की हरकतों पर लगाम कसने में असफल रहा है। यही नहीं खुलेआम उनकी हिमायत भी की है।

Check Also

जसपुर :पीएम मोदी की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन के अंतर्गत निर्मित पौने दो करोड़ की लागत की टंकी के टपकने का रहस्य, देखिए वीडियो

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (09 सितंबर 2024) जसपुर। ग्राम करनपुर में जल …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-