मनोज त्रिपाठी की रिपोर्ट
प्रतापगढ़।शहर के कटरा रोड पर एंजिल्स स्कूल के पास एक विशाल अजगर को देखकर लोग सिहर उठे। रिहायशी इलाके में अजगर निकलने से हड़कम्प मच गया। 14 फिट लम्बे अजगर को देखने के लिए वहाँ भीड़ लग गई।
सूचना पाकर अजगर पकड़ने के लिए विशेषज्ञ को बुलाया गया। वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गयी। पकड़े गए अजगर का वजन 30 किलो बताया जा रहा है।दो घंटे की मशक्कत के बाद अजगर को पकड़ा जा सका। इस बीच वहाँ तमाशबीनों की भीड़ लगी रही। वन विभाग ने अजगर को पकड़ कर नजदीक के चिलबिला स्थित जंगल में छोड़ दिया।