Breaking News

काशीपुर – पंचायत चुनाव से पूर्व मतदाता सूची में गलत तरीके से नाम दर्ज कराने की शिकायत

काशीपुर। पंचायत चुनाव में ब्लाक प्रमुख के पद पर नामांकन कराने को लेकर यहां नामांकन सूची में एक व्यक्ति द्वारा फर्जीवाड़ा किए जाने की शिकायत एक व्यक्ति ने की है। मामले में  ग्राम गंगापुर गोसाईगंज निवासी हरविंदर सिंह पुत्र महेंद्र सिंह ने सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी /उप जिलाधिकारी को दिए शिकायती पत्र में बताया है कि नींझड़ा वार्ड के तीन लोग अपने आप को ग्राम पंचायत खरमासी की निर्वाचन नामावली में नाम दर्ज कराने की कोशिश कर रहे हैं। उपजिलाधिकारी को दिए शिकायती पत्र में कहा  कि अजय कुमार पुत्र ओमप्रकाश अर्जुन कुमार पुत्र ओमप्रकाश एवं श्रीमती ज्योति पत्नी अतुल कुमार नगर के नीझड़ा वार्ड के रहने वाले हैं।

शिकायतकर्ता का आरोप है कि उपरोक्त तीनों अपने आपको ग्राम सीतारामपुर का निवासी दर्शाते हुए ग्राम पंचायत खरमासी की निर्वाचक नामावली में फर्जी तरीके से नाम दर्ज कराने की फिराक में है।  ताकि इन्हें ब्लाक प्रमुख के पद पर नामांकन कराने का मौका मिल सके। बता दें कि वोटर लिस्ट में नाम दर्ज कराने को लेकर दिए गए आवेदन को तत्कालीन एसडीएम हिमांशु खुराना ने गलत पाए जाने पर निरस्त कर दिया था। इसके बाद हालिया उपरोक्त लोगों द्वारा एक बार फिर से कानून की आंख में धूल झोंककर ग्राम पंचायत खरमासी में नाम दर्ज कराने का प्रयास किया जिसे मौजूदा एसडीएम सुंदर सिंह ने दोबारा खारिज कर दी। सूत्रों की मानें तो उपरोक्त लोग राजनीतिक प्रभाव बनाकर ग्राम पंचायत चुनाव में धोखाधड़ी से अब भी ग्राम पंचायत खरमासी में खुद का तथा परिजनों का नाम दर्ज कराने के प्रयास में है । यदि ऐसा हुआ तो निर्वाचन आयोग के पारदर्शी तरीके से कराए जा रहे चुनाव पर प्रश्नचिन्ह लगेगा।

शिकायतकर्ता ने एसडीएम को दिए शिकायती पत्र में यह भी बताया है कि उपरोक्त लोगों का ग्राम पंचायत खरमासी  में कोई भी आवास आदि नहीं है।  वहां मात्र एक ट्यूबवेल लगा है यानी विद्युत कनेक्शन मात्र नाम होने को आधार बनाकर निर्वाचक नामावली में परिवार के लोगों के नाम दर्ज कराए जाने के प्रयास किए जा रहे हैं जो पूरी तरह गलत है।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

बजट पर चर्चा :विपक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गाली दी, केन्द्रीय मंत्री का बड़ा आरोप

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (25 जुलाई 2024) संसद के दोनों सदनों में …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-