@शब्द दूत ब्यूरो (08 सितंबर 2023)
काशीपुर ।भाजपा नेता दीपक बाली ने पत्रकार कुंदन शाह के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है और प्रभु से दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हुए शोक संतप्त परिजनो के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है।
दिवंगत पत्रकार कुंदन शाह को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए श्री बाली ने कहा है कि श्री शाह एक सुलझे हुए पत्रकार थे जिन्होंने हमेशा बेबाक ढंग से अपनी कलम को चलाया और जन समस्याओं को शासन प्रशासन तक पहुंचाने हेतु अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सही मायनो में वें एक सच्चे पत्रकार थे और उन्होंने कभी भी अपनी कलम से समझौता नहीं किया । वह हर किसी के दुख दर्द में साथ खड़े रहते थे। उनके चले जाने से पत्रकारिता जगत को जो क्षति हुई है वह अपूर्णीय है।