Breaking News

अब एसडीएम साहब पकड़ेंगे छुट्टे सांड और आवारा पशु , डीएम ने जारी किया आदेश

आवारा पशुओं से आम नागरिक काफी परेशान हैं।

@शब्द दूत ब्यूरो (26 अगस्त 2023)

लखनऊ। देश के तमाम शहरों में आवारा पशुओं को आप सड़क पर घूमते देख सकते हैं। इन आवारा पशुओं में गाय, सांड आदि ही अधिकतर दिखाई देते हैं।

अब यूपी में इन आवारा पशुओं को लेकर एक फरमान जारी किया गया है। लखनऊ के जिलाधिकारी ने एसडीएम व अन्य अधिकारियों को एक नयी जिम्मेदारी सौंपी हैं। एसडीएम समेत कई अधिकारी अब रात 8 बजे से लेकर 11 बजे तक आवारा पशुओं की तलाश करेंगे।  डीएम ने एसडीएम, बीडीओ समेत अन्य अधिकारियों की ड्यूटी लगा दी है।

आदेश के अनुसार ड्यूटी के दौरान ये अधिकारी सांड, गाय, बैल, लावारिस बछड़ों की फोटो खींचकर तुरंत सीएमओ को भेंजेगे। फोटो के आधार पर कैटल कैचिंग दस्ते मवेशियों की धर पकड़ करेंगे। इसके बाद मवेशियों को गोआश्रय स्थल ले जाया जाएगा।

बता दें कि सड़क पर आवारा घूमते पशुओं से कई बार दुर्घटनायें भी हुई है। ऐसे में यह आदेश काफी कारगर साबित हो सकता है। देखना ये है कि अधिकारी इस आदेश का कितना पालन कर पाते हैं।

 

Check Also

बड़ी खबर: उत्तर प्रदेश में सात पुलिसकर्मियों को निर्वाचन आयोग ने निर्देशों की अवहेलना करने पर निलंबित किया, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की शिकायत पर हुई कार्रवाई

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (20 नवंबर) लखनऊ। समाजवादी पार्टी की शिकायत पर …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-